टनकपुर में ढोल नगाड़ों संग निकाली यात्रा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। श्री श्याम बाबा जागरण के अवसर पर 31 मई को बाबा खाटू श्याम के भक्तों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर बैंडबाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ निशान यात्रा निकाली। खाटू श्याम मंदिर से शुरू हुई यात्रा उत्सव गार्डन पहुंची। जहां भक्तों ने बाबा खाटू श्याम को निशान चढ़ाए।
श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से पिछले चार साल से टनकपुर में श्री श्याम बाबा जागरण का आयोजन किया जा रहा है। इस बार जागरण के मौके पर श्याम भक्तों ने शुक्रवार सुबह नौ बजे मुक्तेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित रामनारायण दास और सीताराम मंदिर के पुजारी पंडित राजेश के पुरोहित्य में निशान यात्रा शुरू की। यात्रा जागरण आयोजन स्थल में बाबा श्याम के दरबार में पहुंच कर संपन्न हुई। यात्रा में शामिल श्याम भक्त श्याम बाबा और भगवान कृष्ण के जयकारे के साथ निशान लेकर चले। इस दौरान भक्तिगीतों से वातावरण पूरी तरह भक्तिभाव पूर्ण हो गया। इस अवसर पर आयोजक समिति के व्यवस्थापक दीनदयाल अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, महेंद्र बंसल, अनुज अग्रवाल, रिपुदमन सिंह तड़ागी, संजय, मगन बिहारी, नरेश अग्रवाल, बिट्टू बत्रा, अतुल शारदा, निमिषा अग्रवाल, मीनू रावत, शीतल अग्रवाल, पारूल गर्ग सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।