रीठा साहिब क्षेत्र से 6 मई से गायब हुई थी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के रीठा साहिब क्षेत्र से 6 मई से गायब हुई युवती को सहारनपुर उत्तर प्रदेश से सुरक्षित बरामद कर लिया। रीठा साहिब क्षेत्र से 21 वर्षीय युवती परिजनों को बिना बताए कही चली गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उक्त युवती का कोई पता नहीं चला, तो उनके परिजनों ने थाना रीठा साहिब में इसकी सूचना दी।
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना रीठा साहिब में आईपीसी की धारा 365 दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। उप निरीक्षक तेज कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू की। चेकिंग अभियान के बाद डीसीआरबी के जरिए सरहदीय जिलों और राज्यों को पोस्टर व पम्पलेट के जरिए सूचना दी गई, सर्विलांस सेल के माध्यम से भी तकनीकी सहायता व जानकारी एकत्र की गई। पुलिस टीम ने लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए दूसरे जिलों और राज्यों की पुलिस से संपर्क करने के अलावा मोबाइल सर्विलांस की मदद से नाबालिक लड़की को ट्रेस किया गया। शेरपुर, बिहारीगढ़, तहसील देहात, जिला सहारनपूर, उत्तर प्रदेश से बरामद की गई। गुमशुदा को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक तेज कुमार, मुस्तफा अंसारी और विनोद जोशी शामिल थे।