खुशनुमा यादें लेकर वापस लौटा पुणे से आया 303 पर्यटकों का दल
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मानसखंड तीर्थयात्रा के लिए पुणे से आए 303 यात्रियों का दल वापस लौट गया है। बृहस्पतिवार को दल को ट्रेन से पुणे के लिए रवाना किया गया। यात्रा से गदगद दल के सदस्यों ने कहा कि मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए दोबारा आएंगे। कहा कि यहां आकर उन्हें शांति और खुशनुमा वातावरण मिला, जिसे वे लंबे समय तक याद रखेंगे।
मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 24 मई को इन यात्रियों को लेकर टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। राज्य सरकार द्वारा कुमाऊं क्षेत्र के सभी पौराणिक कालीन छोटे-बड़े मंदिरों को जोड़कर मानसखंड यात्रा का संचालन शुरू किया गया है। इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को पूर्णागिरि मंदिर, चंपावत के चाय बागान, मायावती आश्रम लोहाघाट, नैनीताल, भीमताल, अल्मोड़ा, चौकोड़ी, हाट कालिका मंदिर, सूर्य मंदिर कटारमल, कैंची धाम, चितई गोलू देवता, जागेश्वर धाम, शारदा घाट टनकपुर, पाताल भुवनेश्वर गुफा, नानकमत्ता गुरुद्वारा आदि विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराया गया। विदाई के समय पर्यटकों ने बताया कि उनका यह सफर बहुत सुखद रहा है। ट्रेन में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। यात्रियों की सभी जरूरतों का पूरा ध्यान रखा गया।