लोगों की जुटी भीड़, एक घंटे तक पूजा अर्चना करेंगे
देवभूमि टुडे
कैंची धाम। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को कैंची धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मीरा तिवारी, भावना तिवारी सहित कृई लोगों ने तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया। देश के दूसरे नागरिक कैंची धाम में एक घंटे तक पूजा अर्चना करेंगे। मंदिर समिति और जिला प्रशासन की ओर से उपराष्ट्रपति को बाबा की मूर्ति देकर स्वागत किया। उपराष्ट्रपति के मंदिर में पूजा अर्चना के कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं का आवागमन बंद रखा गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में 10 प्लाटून पीएसी और 723 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।