कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण के बेटे के काफिले ने तीन को रौंदा, बाइक सवार दो युवकों की मौत, जाम और विरोध के बीच कार फूंकने की कोशिश

घायल महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर किया
भाजपा के प्रत्याशी हैं बृजभूषण के बेटे करण भूषण सिंह
कैसरगंज (उत्तर प्रदेश)। कैसरगंज से लोकसभा सदस्य बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र और मौजूदा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार करणभूषण सिंह के काफिले की एक कार ने तीन लोगों को रौंद डाला। हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत गई। जबकि एक महिला की हालत नाजुक है। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसा करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर छतईपुरवा बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास 29 मई की सुबह हुआ। दुर्घटना के बाद स्कोर्ट में चल रही फॉरच्यूनर कार छोड़कर मौके से बाकी लोग भाग गए। सूचना मिलते हो मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। सड़क पर विरोध के साथ-साथ आक्रोशित लोगों ने कार को फूंकने की भी कोशिश की। हादसे के बाद आसपास के कई थानों से घटना स्थल पर पुलिस बल भेजा गया। करनैलगंज-हुजूरपुर सड़क पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ करनैलगंज, सीओ सिटी की ओर से मुकदमे के आश्वासन के बाद जाम खुल सका।
भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह के भारी भरकम काफिले में करनैलगंज से हुजूरपुर की ओर जा रही कार ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। निंदूरा निवासी रेहान खान (21) और शहजाद खान (20) ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि सड़क के किनारे जा रही छतईपुरवा निवासी सीता देवी (60) टक्कर में बुरी तरह जख्मी हो गई। वाहनों के काफिले में सबसे आगे कैसरगंज के भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह की गाड़ी चल रही थी। काफिले में सुरक्षा कर्मियों को लेकर चल रही फॉरच्यूनर कार भी हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के भीतर के सभी एयरबैग खुल गए। हादसे के बाद मौके पर तनाव के हालात हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने नारेबाजी करने के साथ चक्काजाम और युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए न ले जाने की जिद पर अड़े लोगों से पुलिस की तीखी नोंकझोंक हुई। काफी जद्दोजहद और मान-मनौवल के बीच शव पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया।

error: Content is protected !!