टनकपुर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने UPCL के SDO को दिया ज्ञापन, LOW VOLTAGE व कटौती से निजात दिलाने की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पहाड़ी जिले चंपावत के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा में इन दिनों भीषण गर्मी से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। चढ़ते पारे से तपिश बढ़ी, तो साथ ही बढ़ रहा है बिजली का संकट। इस परेशानी से बेहाल टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिजली कटौती न करने और आपूर्ति सुचारू करने की मांग करते हुए UPCL के अधिकारियों को ज्ञापन दिया।
आमबाग, ज्ञानखेड़ा, मोहनपुर आदि क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद मैदानी क्षेत्र के ग्रामीण हिस्सों में बिजली की अनियमित आपूर्ति हो रही है। घंटों हो रही अघोषित कटौती और LOW VOLTAGE से लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने 28 मई को UPCL टनकपुर के उप खंड अभियंता मयंक भट्ट को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने कटौती की समय सीमा को तय करने और VOLTAGE की समस्या समाप्त करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिओम सेठी, ग्राम प्रधान नरी राम, राधिका चंद, खड़क सिंह बिष्ट, चंद्रमोहन जोशी, बसंत बल्लभ जोशी, दिनेश भट्ट आदि शामिल थे।
क्या कहते हैं अधिकारीः ‘लोड बढ़ने से कई बार लोहियाहैड से जनरेशन मशीन भी ट्रिप कर रही है। इसके अलावा यार्ड के जंपर के पिघलने से भी बिजली की आपूर्ति पर असर पड़ा है। निगम आपूर्ति को सामान्य रूप से सुचारू करने के सभी प्रयास कर रहा है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। आम नागरिक बिजली की फिजूलखर्ची रोकने के साथ जितनी जरूरत है, उतनी ही बिजली का इस्तेमाल कर व्यवस्था सामान्य बनाने में सहयोग करें।’ बेगराज सिंह, अधिशासी अभियंता, चंपावत।