लोहाघाट के किमतोली गांव की दुर्दशा, पानी के लिए रात-बेरात लग रही दौड़
देवभूमि टुडे
चंपावत/किमतोली। लोहाघाट विकासखंड के किमतोली गांव के लोगों को प्यास बुझाने के लिए इस भीषण गर्मी में लंबी दौड़ लगानी पड़ रही है। तीन हैंडपंप खराब होने से किमतोली के लोग अप्रैल से पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। और जो एक हैंडपंप ठीक भी है, उससे भी साफ नहीं लाल पानी निकल रहा है। ग्रामीणों ने हैंडपंप की मरम्मत कर पीने लायक पानी उपलब्ध कराने के साथ ही आपूर्ति सामान्य नहीं होने तक टैंकर के जरिए पेयजल आपूर्ति करने का आग्रह किया है।
सामाजिक कार्यकर्ता माधो सिंह अधिकारी ने बताया कि किमतोली के तीन हैंडपंप लंबे समय से खराब हैं। जिस एक हैंडपंप से पानी मिल रहा है, उसमें भी साफ नहीं आ रहा है। ऐसे में क्षेत्र के 40 परिवारों के सम्मुख पेयजल का गहरा संकट है। ग्रामीणों का कहना है कि हैंडपंप का पानी बर्तन और कपड़े धोने के उपयोग में लाते हैं, जबकि पीने के पानी के लिए एक किलोमीटर दूर दौड़ लग रही है। हयात सिंह, कमल सिंह, नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह, जोत सिंह, बबलू, भगत सिंह, शीला देवी, लक्ष्मी देवी, आनंदी देवी, अंकिता, ममता देवी सहित कई ग्रामीणों ने हैंडपंप की मरम्मत कर साफ पानी उपलब्ध कराने और इनके ठीक नहीं होने तक टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।
वहीं जल संस्थान के चंपावत डिवीजन के अधिशासी अभियंता विलाल युनूस का कहना है कि क्षेत्र के खराब हैंडपंपों को जल्द ठीक कराने के लिए किमतोली मशीन भेजी जाएगी। तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टैंकर से पानी की आपूर्ति कराई जाएगी।