गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार का दिल्ली के अस्पताल में चल रहा इलाज
मार्च 2024 में मरोड़ाखान क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने का लगा है आरोप
पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के आरोप में दर्ज किया है मुकदमा
देवभूमि टुडे
चंपावत। इस साल 25 मार्च में खाई में फेंक एक व्यक्ति को जान से मारने का प्रयास करने के आरोपी को गिरफ्तार करने की परिजनों ने मांग की है। खाई में फेंके गए व्यक्ति की हालत अभी खराब है और इस वक्त दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में घायल व्यक्ति कृष्ण कुमार के चचेरे भाई प्रकाश कुमार ने 27 मई को डीएम और एसपी को ज्ञापन भेज आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कृष्ण कुमार परिवार में तेरहवीं के लिए दिल्ली से 24 मार्च को मरोड़ाखान (राईकोट कुंवर) आया था। गांव के ही एक व्यक्ति जगदीश जोशी के साथ खर्का मरोड़ाखान गए। पत्र में लगाए गए आरोप के मुताबिक वहां दोनों के बीच कहासुनी हुई और जगदीश ने कृष्ण कुमार को जान से मारने के इरादे से खाई में धक्का दे दिया। पुलिस ने कृष्ण कुमार को रेस्क्यू कर लोहाघाट उप जिला अस्पताल पहुंचाया। बुरी तरह चोटिल कृष्ण कुमार का तबसे इलाज चल रहा है। पत्र में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डीएम और एसपी से आग्रह किया गया है। वहीं चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति का कहना है कि आरोपी जगदीश जोशी के खिलाफ मार्च में ही आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को उच्च न्यायालय से तब तक के लिए राहत मिली है, जब तक जिले की अदालत में जमानत पर सुनवाई नहीं हो जाती।