5 बच्चों का रेस्क्यू, ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद आग लगने की आशंका
दिल्ली। दिल्ली के विवेक विहार स्थित बच्चों के एक अस्पताल में 25 मई देर रात आग लग गई। हादसे में 6 नवजात बच्चों की मौत हो गई। 5 का रेस्क्यू किया गया है। इन्हें एडवांस NICU ( Neonatal intensive care uni) अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक रात 11:30 बजे न्यू बोर्न बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना पर दमकल की 16 गाड़ियां पहुंचीं। तीन मंजिला बिल्डिंग के सभी फ्लोर पर आग लगी थी। First flour पर 12 नवजात शिशु थे।
इनमें से एक की मौत आग लगने से पहले ही हो चुकी थी। दमकल की टीम और स्थानीय लोगों ने लकड़ी की सीढ़ियों पर चढ़कर खिड़की से अन्य 11 बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक धुएं में दम घुटने से 6 शिशुओं की मौत हो गई थी।
करीब डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद फायर सर्विस ने आग पर काबू पाया। फायर डिपार्टमेंट और पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चला है, लेकिन ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिलिंग के दौरान आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बेबी केयर सेंटर के पास किसी एंबुलेंस में ऑक्सीजन गैस की रिफिलिंग की जा रही थी। उसी दौरान धमाके की तेज आवाज सुनाई दी। ऐसे में आशंका है कि ऑक्सीजन सिलिंडर में ब्लास्ट के कारण आग लगी होगी। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
दिल्ली पुलिस ने न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 (दूसरों की निजी सुरक्षा को खतरे में डालना), 304 A (लापरवाही से मौत) और 34 (आपराधिक गतिविधि) के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोपी घटना के बाद से फरार है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताते हुए लापरवाही के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही है।
दिल्ली शाहदरा के रिहायशी भवन में लगी आग में 3 की मौतः दिल्ली बेबी केयर सेंटर में आग की घटना के तीन घंटे बाद शाहदरा इलाके के कृष्णा नगर में भी एक रिहायशी भवन में भी आग लगी। इस घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड ने 10 लोगों का रेस्क्यू किया है। इनमें 3 लोग झुलसने से घायल हो गए हैं।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक रात 2:35 मिनट पर आग की सूचना मिली। आग इंडियन बैंक के पास की गली नंबर 1 की बिल्डिंग में लगी थी। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर स्थित पार्किंग में 11 दोपहिया वाहनों में आग लगी थी, जो पहली मंजिल तक फैल गई।
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग को बुझाया गया। फिलहाल, आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।