मतगणना की तैयारी…VVPAT की गिनती के लिए PIGEON HOUSE में लगेंगे CCTV कैमरे

उत्तराखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी ने प्रदेश में मतगणना की गिनती की तैयारियों की वीसी से समीक्षा की
चंपावत में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण 30 मई और तीन जून को होगा
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। सीईओ (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि 4 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी करें। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करते हुए उन्होंने नियमित रूप से स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने के साथ ही सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और एसपी से मतगणना के लिए जरूरी तैयारियों को पूरा करने की हिदायत दी। मतगणना कार्मिकों के साथ ही सभी एआरओ को मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण देते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए। मतगणना कार्मिकों को रेंडमाइजेशन के साथ ही प्रशिक्षण देने, राजनीतिक दलों और सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर मतगणना की तैयारी के साथ साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी दें।
मतगणना हाल में VVPAT की पर्ची को गिनने के लिए अलग से कक्ष PIGEON HOUSE का निर्माण कर सीसीटीवी स्थापित किया जाएगा। नियमों के मुताबिक हर विधानसभा सीट की पांच EVM की VVPAT को गिना जाएगा। मतगणना के लिए अलग से मजिस्ट्रेट नियुक्त करें। एजेंटों के बैठने के लिए मतगणना हाल में जरूरी व्यवस्था के अलावा अतिरिक्त शौचालय, पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही एक मेडिकल टीम भी तैनात रखी जाए। मीडिया के लिए मीडिया सेंटर स्थापित किया जाए। सुरक्षा की पूर्ण तैयारी रखी जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने चंपावत जिले की दोनों विधानसभा सीटों की मतगणना की तैयारी की जानकारी दी। मतगणना कार्मिकों को ओरिएंटेशन हो गया है। प्रथम प्रशिक्षण 30 मई और दूसरा प्रशिक्षण तीन जून को दिया जाएगा। मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन 28 मई, द्वितीय तीन जून और तृतीय रेंडमाइजेशन मतगणना दिवस चार जून को सुबह होगा। वीसी में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, चंपावत से उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!