पूर्णागिरि धाम में व्यवस्था सुधारो, नहीं तो होगी FIR…SDM की बिजली ठेकेदार को चेतावनी

मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी।

20 मई की रात 1 घंटे से अधिक समय तक ठप था वैकल्पिक इंतजाम, आपूर्ति बाधित रहने पर जनरेटर से आपूर्ति की है व्यवस्था, मंदिर समिति अध्यक्ष ने मेला मजिस्ट्रेट की व्यवस्था सुचारू करने की मांग की

देवभूमि टुडे

चंपावत/मां पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर और उसके आसपास का क्षेत्र 20 मई की रात करीब एक घंटे तक अंधेरे में रहा। बिजली नहीं होने से देवी दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को खूब परेशानी झेलनी पड़ी। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी द्वारा इस खामी को उजागर करने के बाद मेला मजिस्ट्रेट टनकपुर के SDM आकाश जोशी ने ठेकेदार का जवाब तलब किया है। व्यवस्था में सुधार नहीं करने पर बिजली ठेकेदार के खिलाफ FIR करने की चेतावनी दी गई है।

26 मार्च से शुरू मां पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए बिजली सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। मेला क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति कराने के लिए जिला पंचायत बिजली के ठेके कराता है। लेकिन अंधड़ से बिजली गुल होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के काम नहीं करने की वजह से 20 मई की रात करीब एक घंटे तक जनरेटर की सेवा शुरू नहीं हो सके। अंधेरे से काली मंदिर से मुख्य मंदिर तक श्रद्धालुओं को दिक्कत झेलनी पड़ी। मंदिर समिति और पुजारियों को वैकल्पिक व्यवस्था से जरूर हालात बिगड़ने से बचे। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने 20 मई की रात को ही मेला मजिस्ट्रेट को फोन कर बिजली व्यवस्था तत्काल बहाल करने का आग्रह किया। करीब एक घंटे बाद मेला क्षेत्र में जनरेटर से बिजली आपूर्ति शुरू हुई। मेला मजिस्ट्रेट ने खामी को गंभीरता से लेते हुए बिजली ठेकेदार से व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी। अब दुबारा ऐसी चूक होने पर ठेकेदार के खिलाफ FIR की चेतावनी दी गई है।

error: Content is protected !!