UCOST के सहयोग और रीड्स संस्था की ओर से अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर गोष्ठी
देवभूमि टुडे
चंपावत। UCOST (उत्तराखंड राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद) के सहयोग और रीड्स संस्था की ओर से अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के तहत जीजीआईसी में प्रभारी प्रधानाचार्या चंद्रकला टम्टा की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ. बीडी सुतेडी और केवीके की वैज्ञानिक डॉ. रजनी पंत ने जैव विविधता संरक्षण विषय पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।
डॉ. सुतेडी ने जैव विविधता की जानकारी देने के साथ साथ उसके समय और व्यक्तिगत जीवन में उपयोग की जागरूकता को महत्वपूर्ण बताया। कहा कि अधिक उत्पादन करने की होड़ में पारंपरिक पद्धति से खेती करना छोड़ना चिंताजनक है। डॉ. रजनी पंत ने आधुनिक खेती की जानकारी दी। UCOST समन्वयक देवेंद्र सिंह ने विशेष रूप से चंपावत जिले में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। इनमें महिला प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना, गैनोडर्मा मशरूम का उत्पादन, जूट बैग का निर्माण और पिरुल से ब्रिकेट्स निर्माण आदि शामिल है। रीड्स समन्वयक कुसुम थ्वाल ने जैव विविधता पर कविता के जरिए प्रकाश डाला। नरेश चंद्र जोशी के संचालन में हुए कार्यक्रम में किरन गहतोड़ी, डॉ. एमपी जोशी, ललिता मोहन बोहरा, अर्चना लोहनी, मनोज बिष्ट, नमिता मुरारी, लता राणा, ललिता गहतोड़ी आदि ने विचार रखे। जबकि रीड्स के इंद्रेश लोहनी ने सभी का आभार जताया।