खनन मजदूरों में अफरातफरी, तीन ट्रैक्टर नदी में फंसे…शारदा का जल स्तर एकाएक बढ़ा

पहाड़ों में हुई बारिश से टनकपुर शारदा नदी का जल स्तर बढ़ा 

देवभूमि टुडे

चंपावत/टनकपुर। पिथौरागढ़ जिले के कई हिस्सों में हुई मूसलाधार बारिश का असर चंपावत जिले पर पड़ा है। टनकपुर में शारदा नदी का जल स्तर एकाएक तेजी से बढ़ गया। इससे down stream खनन क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों एवं ट्रक स्वामियों में अफरातफरी मच गई। कई ट्रक स्वामी और मजदूर काम छोड़कर नदी किनारे चले आए। इस दौरान तीन ट्रैक्टर नदी के बीचोंबीच फंस गए।

15 जून से शुरू होने वाले मानसून आने में अभी करीब चार हफ्ते का समय है, लेकिन चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र में इसकी आहट शुरू हो गई है। पिथौरागढ़ जिले में हुई बारिश से 22 मई को शारदा नदी का जल स्तर बढ़ गया। इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। खनन सेक्शन अधिकारी टीडी अटवाल ने बताया कि पर्वतीय इलाकों में हुई बारिश से शारदा नदी का जल स्तर बढ़ गया। जल स्तर बढ़ने से बुधवार को खनन कार्य प्रभावित रहा। बताया कि वाहन स्वामियों एवं मजदूरों को अलर्ट पर रखा गया है। मजदूरों को झाले सुरक्षित स्थानों पर बनाने को कहा गया है। टनकपुर के प्रभारी तहसीलदार जगदीश गिरि ने बताया कि नदी में पानी बढ़ने की जानकारी पर एनएचपीसी ने सायरन से अलर्ट किया। उन्होंने बताया कि किसी तरह के खतरे की बात नहीं है।

error: Content is protected !!