180 मतगणना कर्मी करेंगे वोटों की गिनती…चंपावत में 12 व लोहाघाट सीट के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी

चंपावत में मतगणना कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया, 4 जून को होगी मतगणना

देवभूमि टुडे

चंपावत। लोकसभा चुनाव में पांच चरण का मतदान हो चुका है और अगले 10 दिनों में शेष दो चरण के वोट भी पड़ जाएंगे। 1 जून को सातवें व आखिरी चरण के मतदान के बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी। मतगणना को लेकर चंपावत जिले में भी तैयारी तेज हो गई है। इस क्रम में 180 मतगणना कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जीजीआईसी सभागार में 60 सुपरवाइजर, 60 मतगणना सहायक और 60 माइक्रोआब्जर्वर को मतगणना का पहला व्यवहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा की मतगणना को सुचारू रूप से बिना त्रुटि के पूरा करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसलिए प्रशिक्षण में बताई जाने वाली सभी जानकारी ठीक प्रकार से समझ लें। मतगणना के दिन किसी भी तरह की समस्या आने की दशा में उसकी सूचना तत्काल एआरओ को देनी होगी।
मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना के दिन भरने वाले विभिन्न प्रपत्रों को सावधानी से भरना सिखाया। EVM मशीनों को खोलने और मिलान करने की जानकारी देने के साथ ही अन्य जरूरी जानकारियां भी दी। विधानसभा क्षेत्र चंपावत के लिए 12 टेबल और लोहाघाट सीट के लिए 14 टेबल लगाई जाएगी। मतगणना के दिन एक टेबल में एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रोऑबजर्वर रहेगा। दोनों विधानसभा सीटों की गिनती चंपावत में होगी। प्रशिक्षण में लोहाघाट की उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, एमपी जोशी, जीवन कलोनी, दीपक मुरारी, मयंक बिष्ट आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!