GROWTH CENTRE भवन के मौजूदा स्वरूप में नहीं होगा बदलाव… नई कार्यकारिणी गठित कर बनेगा फेडरेशन

प्रदर्शन के बाद लोहाघाट के BDO से वार्ता के बाद टूटा गतिरोध, सेंटर की ऊपरी मंजिल में रेस्टोरेंट खोलने की सुगबुगाहट से नाराज थे लौह शिल्पी

देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के growth centre की ऊपरी मंजिल में ग्राम्य विकास विभाग की ओर से रेस्टोरेंट खोलने की सुगबुगाहट के बीच लौह शिल्पियों का विरोध रंग लाया। विरोध में ग्राँथ सेंटर से जुडे़ लोगों ने सेंटर बंद करने के साथ मंगलवार को प्रदर्शन किया था। बाद में लोहाघाट के खंड विकास अधिकारी अशोक सिंह अधिकारी ने सेंटर के प्रतिनिधियों से वार्ता कर उनकी गलतफहमियों को दूर किया गया। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल इस तरह का कोई प्रस्ताव लोहाघाट विकासखंड कार्यालय के पास नहीं है। अलबत्ता कहा कि जल्द ही ग्रोथ सेंटर में बनी महिला समूह की कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी गठित कर
फेडरेशन बनाया जाएगा। जिसमें जिले की लौहशिल्प से जुड़ी अनुसूचित जाति की ग्रामीण महिलाओं को शामिल किया जाएगा।

लौह शिल्पकार व प्रगति महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष नारायणी देवी और ग्रोथ सेंटर संचालक अमित कुमार ने कहा कि नवंबर 2020 से शुरू यह सेंटर अनुसूचित जाति की महिलाओं और लौह शिल्पियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। ग्रोथ सेंटर के ऊपर रेस्टोरेंट या अन्य किसी भी प्रकार का व्यावसायिक उद्देश्य लौह शिल्प के काम को नुकसान पहुंचाएगा। वार्ता में नारायणी देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, बेनी देवी, संजय प्रसाद, प्रदीप कुवर, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन कुमार, बची देवी, अमित कुमार आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!