लोहाघाट में हुई वारदात में व्यापारी सकते में, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टाला
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। रसोई गैस सिलिंडर ले जा रहे ट्रक में लोहाघाट स्टेशन बाजार में एकाएक तकनीकी खराबी आने से धुएं का गुबार उठ गया। धुआं देखते ही व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टाला।
मंगलवार शाम को करीब सवा पांच बजे हल्द्वानी की ओर से आ रहे ट्रक (यूके 04सीबी 3553) में लोहाघाट के स्टेशन बाजार में पहुंचते ही अचानक खराबी आ गई। जिससे वाहन में धुआं उठने लगा और चिंगारियां भी निकलने लगी। वाहन में धुंएं को देखकर व्यापारी दुकानों से भाग खड़े हो गए। काफी देर तक बीच सड़क पर जाम लग गया। चालक ने भी मजबूरी में ट्रक को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया। चालक ने केबिन खोलकर देखा, ट्रक के पाइप में खामी दिखी। जिसको ठीक किया गया, तब जाकर व्यापारियों की सांस में सांस आई।