अंधेरे में मां पूर्णागिरि धाम…1 घंटे से अधिक समय तक नहीं हो सका वैकल्पिक इंतजाम

आपूर्ति बाधित रहने पर जनरेटर से आपूर्ति की होती है व्यवस्था, लेकिन इस वैकल्पिक व्यवस्था में भी खामी से हुई दुश्वारी, मंदिर समिति अध्यक्ष ने मेला मजिस्ट्रेट से की व्यवस्था सुचारू करने की मांग

देवभूमि टुडे

चंपावत/मां पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम का मुख्य मंदिर 20 मई की रात करीब एक घंटे तक अंधेरे में रहा। बिजली नहीं होने से देवी दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ी। अंधड़ से बिजली गुल होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के काम नहीं करने की वजह से ये नौबत आई।

26 मार्च से शुरू मां पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले में बडी तादात में श्रद्धालु आते हैं। तीर्थ यात्रियों की सहूलियत के लिए बिजली सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। मेला क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति कराने के लिए जिला पंचायत बिजली के ठेके कराता है। लेकिन 20 मई की रात करीब एक घंटे तक जनरेटर की सेवा शुरू नहीं हो सके। अंधेरे से काली मंदिर से मुख्य मंदिर तक श्रद्धालुओं को दिक्कत झेलनी पड़ी। मंदिर समिति और पुजारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था कर हालात को संभालने की कोशिश की। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने रात को मेला मजिस्ट्रेट टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी को फोन कर बिजली व्यवस्था तत्काल बहाल करने का आग्रह किया। करीब एक घंटे बाद मेला क्षेत्र में जनरेटर से बिजली आपूर्ति शुरू हुई। वहीं मेला मजिस्ट्रेट और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी का कहना है कि बिजली के ठेकेदार के सिस्टम में खामी आने से करीब 45 मिनट तक जनरेटर से आपूर्ति नहीं हो सकी। ठुलीगाड़ से जनरेटर सिस्टम ठीक होने के बाद आपूर्ति सुचारू करा दी गई थी।

error: Content is protected !!