टनकपुर में सोमवार शाम के अंधड़ से छाया था अंधेरा, लाइन पर पेड़ गिरने से 4 पोल हुए थे क्षतिग्रस्त
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले में पिछले 24 घंटों में कई हिस्सों में बारिश हुई। चंपावत और टनकपुर में तेज हवा और अंधड़ भी आई। अंधड़ से बिजली लाइन में पेड़ गिरने से टनकपुर क्षेत्र में रातभर अंधेरा रहा। ऊर्जा निगम की टीम रातभर लाइन की मरम्मत में जुटी रही। टनकपुर में अंधड़ से पेड़ गिरने से सोमवार रात सात बजे से गुल बिजली मंगलवार सुबह पांच बजे सुचारू हो सकी।
ऊर्जा निगम के चंपावत डिवीजन के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि चार टूटे पोल की मरम्मत कर मंगलवार सुबह पांच बजे बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई। लोहियाहेड से टनकपुर के लिए जिन स्थानों से बिजली लाइन आती है, अधिकांश जगह वहां घने जंगल और भारी संख्या में पेड़ हैं। जो आंधी-तूफान में गिरकर बिजली की लाइन और पोल को नुकसान पहुंचाने के साथ आपूर्ति को भी बाधित करते हैं। चंपावत जिले में बीते 24 घंटों में टनकपुर-बनबसा में 7 MM, चंपावत में 4 और लोहाघाट में 1 MM बारिश हुई।