प्यासा तपनीपाल…25 घरों में जल बिन नल, 30 किमी की दौड़ लगा उठाई आवाज

DM और EE से की समाधान की मांग, तपनीपाल क्षेत्र के दो-तिहाई हिस्सों में संकट, जल जीवन मिशन की योजना पर भी ग्रामीणों ने उठाए सवाल

देवभूमि टुडे

चंपावत। मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाले चंपावत जिले के पाटी विकासखंड का तपनीपाल क्षेत्र तीन माह से पानी की किल्लत से जूझ रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि क्षेत्र के दो-तिहाई हिस्सों में संकट है। और ये नौबत जल जीवन मिशन योजना के बनने के बाद आई है। इसे लेकर ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 20 मई को 30 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय की दौड़ लगाई। डीएम और जल संस्थान के ईई से मिल समस्या के समाधान की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना से पहले तक लोगों को जरूरत के अनुरूप पानी मिल जाता था। लेकिन योजना बनने के बाद वितरण की खामी से तपनीपाल क्षेत्र के 20 से 25 परिवारों को बिल्कुल पानी नहीं मिल रहा है। जबकि इतने ही लोगों को जरूरत का आधा पानी भी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि योजना के मूल स्रोत में पर्याप्त पानी होने के बाद भी पानी न मिलना विभागीय अक्षमता है। पानी नहीं मिलने से लोग दूरदराज से पानी ढोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अशोक सिंह, हरीश सिंह, केशर सिंह, श्याम सिंह, पुष्पा देवी, राधिका देवी, त्रिलोगी देवी, राजेंद्र सिंह आदि शामिल थे। वहीं डीएम नवनीत पांडे ने जल जीवन मिशन योजना के नोडल अधिकारी जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को योजना की खामी दूर कर सभी को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जल संस्थान के ईई विलाल युनूस ने बताया कि जल निगम द्वारा तपनीपाल में निर्मित योजना में कतिपय कारणों से वितरण की दिक्कत है। इसे निगम द्वारा जल्द ठीक करा लिया जाएगा।

error: Content is protected !!