तंबाकू से दूरी, भविष्य जरूरी…नशा हटाओ जीवन बचाओ जागरूकता अभियान

चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में बाल खिलाड़ियों को दिलाई गई शपथ

देवभूमि टुडे

चंपावत। यहां गोरलचौड़ मैदान में नशा हटाओ जीवन बचाओ संस्था के अंतर्गत बाल खिलाड़ियों ने तंबाकू जैसी नशे की प्रवृत्ति एवं संगति से दूर रहने का संकल्प लिया गया। संयोजक जीआईसी सिप्टी के प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने तम्बाकू से दूरी, भविष्य जरूरी विषय पर बच्चों को जागरूक किया। कहा कि नशे की संगति इतनी खराब होती है कि शुरुआत में बच्चे तंबाकू की संगति में आकर तंबाकू खाना शुरू कर देते हैं और फिर वही आगे चलकर अपने साथियों व दोस्तों की बुरी प्रवृत्ति में फँसकर और भी अन्य जहरीले नशीले मादक पदार्थों का सेवन कर सामाजिक अपराधियों में भी शामिल हो जाते हैं। इसलिए वे ऐसी सामाजिक कुरीतियों व बुराइयों से सदा दूर रहें तथा लोभवश किसी के कहने पर कभी भी इन मादक पदार्थों को दुकानों से न खरीदें। कार्यक्रम में यश भट्ट, अजय कुंवर, अर्णव महर, राजेश महर, करन रावत, सुमित रावत, चंचल बोहरा, नैतिक सिंह, नैतिक पचौली, योगेश बोहरा, दीपांशु बिष्ट, अमन भट्ट, सर्वेश प्रहरी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!