व्यापार मंडल चुनाव 9 जून को… नामांकन पहली जून से, चंपावत के चुनाव की अधिसूचना जारी

मतदान के बाद 9 जून को होगी वोटों की गिनती, 26 मई तक सदस्यता सूची का प्रकाशन, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल चंपावत इकाई की बैठक में हुआ निर्णय

देवभूमि टुडे

चंपावत। व्यापार प्रतिनिधिमंडल नगर इकाई चंपावत के चुनाव 9 जून को होंगे। इसके लिए 19 मई को अधिसूचना जारी कर दी गई है। पहली जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। व्यापार संघ के चार (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष) पदों के लिए 9 जून को मतदान और मतगणना होगी।

रविवार को चंपावत के तिवारी होटल में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र जोशी की अध्यक्षता और जिला महामंत्री कमलेश राय के संचालन में हुई बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी दीवान सिंह बोहरा ने बताया कि 26 मई तक सदस्यता सूची का प्रकाशन करा लिया जाएगा। 27 मई से 30 मई तक सदस्यता सूची को व्यापारियों के अवलोकन तथा संशोधन के लिए निर्धारित किया गया है। 1 जून से नामांकन पत्रों की बिक्री कर 9 जून को चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। सभी व्यापारियों से 9 जून को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की। बैठक में व्यापार मंडल के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, मौजूदा नगर अध्यक्ष विजय चौधरी, नारायण दत्त गड़कोटी, सहायक चुनाव अधिकारी बसंत सिंह तड़ागी, विक्रम सिंह खाती, राजेंद्र सिंह बिष्ट, देवीलाल वर्मा, राजेंद्र गहतोड़ी, सनी वर्मा, केदार दत्त जोशी, मुकेश गिरि बाबा, विकास साह, ललित मोहन गोस्वामी, नवीन सुतेड़ी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी थे।

error: Content is protected !!