सदभावना क्रिकेट मैचः पुलिस प्रशासन पड़ा भारी…71 रनों से हारा मीडिया एकादश

पुलिस प्रशासन एकादश ने 20 ओवरों में 160 रन बनाए, जवाब में मीडिया एकादश महज 89 रनों पर ढेर, बीडीओ कविंद्र रावत का शानदार हरफनमौला प्रदर्शन

देवभूमि टुडे

चंपावत। नशामुक्त देवभूमि अभियान के तहत हुए क्रिकेट मैच में पुलिस प्रशासन एकादश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पुलिस लाइन के खेल मैदान में 19 मई को हुए सदभावना मैच में पुलिस प्रशासन ने मीडिया एकादश को 71 रनों से शिकस्त दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन एकादश ने 20 ओवरों में 160 रन बनाए। चंपावत के खंड विकास अधिकारी कविंद्र रावत ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। ललित मोहन जोशी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया एकादश की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पूरी टीम महज 89 रनों पर ढेर हो गई। मीडिया एकादश के गणेश पांडे ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए।
बल्ले से उम्दा प्रदर्शन करने वाले बीडीओ कविंद्र रावत और लोहाघाट के थानेदार अशोक कुमार ने दो-दो विकेट लिए। डीएम नवनीत पांडे और एसपी अजय गणपति ने कहा कि मैच का उद्देश्य पुलिस एवं मीडिया कर्मियों के बीच सद्भावना एवं समन्वय बनाए रखते हुए युवाओं तथा स्थानीय लोगो को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करना है।

error: Content is protected !!