दो यात्री चोटिल, प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर, बाद में सुलह हुई
देवभूमि टुडे
लोहाघाट। टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही कार के चालक को शराब पीने से मना किया, तो चालक ने यात्रियों को ही धुन दिया। इससे दो यात्री चोटिल हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। टनकपुर से पिथौरागढ़ सवारियों को लेकर जा रही कार के चालक और सवारियों के बीच विवाद हुआ। शुक्रवार को हुए वाकया में यात्रियों ने आरोप लगाया कि चालक नशे की हालत में था और जगह-जगह होटल में कार रोककर शराब पी रहा था। जब उन्होंने चालक को ऐसा करने से मना किया और समय से पिथौरागढ़ पहुंचाने को कहा। तो चालक ने गुस्से में अपने दो अन्य साथियों को बुलाकर लाठी डंडों से यात्रियों पर हमला कर दिया । दोनों जख्मी मुसाफिरों को चंपावता रेफर किया गया। बाद में इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 112 की सूचना पर पुलिस टीम घाट पहुंची और चालक व उसके दो साथियों से थाने में पूछताछ की गई। एसएचओ ने बताया कि बाद में दोनों पक्षों के बीच आपस मे समझौता हो गया। घटना को लेकर तहरीर नहीं दी है।