पिछड़े खिरद्वारी में समयबद्ध विकास के लिए समन्वय से काम करें अफसरः आयुक्त सीमांत के खिरद्वारी गांव का दीपक रावत ने किया दौरा, योजनाओं का मुआयना किया, सड़क से 12 किलोमीटर दूर खिरद्वारी में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं, पढ़ाई के लिए आठवीं से आगे की कोई व्यवस्था नहीं, बिजली के खंभे लगे हैं लेकिन उजाला नहीं
देवभूमि टुडे
चंपावत। कुमाऊं के आयुक्त दीपक रावत ने नेपाल सीमा के करीब के आदिम जनजाति गांव खिरद्वारी के जमीनी विकास में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जनमन योजना में शामिल खिरद्वारी गांव का 18 मई को दौरा करते हुए आयुक्त ने कहा कि वनरावतों के इस गांव के पिछडे़पन को दूर करने के लिए सड़क सहित सभी जरूरी सुविधाएं समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आयुक्त रावत ने खिरद्वारी को सड़क से जोड़ने, स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने, बिजली व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं मुहैय्या करने को कहा। आयुक्त ने सोलर सिंचाई योजना सहित खिरद्वारी के कई क्षेत्रों का मुआयना किया। दौरे में डीएम नवनीत पांडे, एसडीएम आकाश जोशी, बीडीओ कवींद्र सिंह रावत, सीएमओ डाँक्टर केके अग्रवाल सहित कई अधिकारी थे। पोथ ग्राम पंचायत को 2023 में पीएम जनमन योजना में शामिल किया गया है। इसके जरिए गांव के आधारभूत ढांचे को सशक्त कर तेजी से विकास करने का लक्ष्य है। वैसे इस वक्त खिरद्वारी गांव के विकास के बुरे हाल है। गांव सड़क से 12 किलोमीटर दूर है। इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। पढ़ाई के लिए आठवीं से आगे की कोई व्यवस्था नहीं है। बिजली के खंभे लगे हैं, लेकिन इनमें करांट नहीं है।