सांसारिक जीवन के संतुलित नजरिया देने के साथ अध्यात्म की राह पर चलने के लिए प्रेरित करती है भागवत कथाः बाल व्यास कपिल देव, 21 मई को हवन एवं पूर्ण आहुति के बाद दोपहर एक बजे से भंडारा होगा
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। बाल व्यास कपिल देव ने कहा कि भागवत कथा धर्म के अनुरूप जीवन जीने की सीख देता है। इससे जीवन जीने की सही राह और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। मां पूर्णागिरि धाम में टेड़ीपुलिया काली मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में बाल व्यास कपिल देव ने कहा कि भागवत कथा का संदेश सांसारिक जीवन जीने का संतुलित नजरिया देने के साथ ही अध्यात्म की राह पर चलने के लिए प्रेरित करता है। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। कलश यात्रा के साथ 14 मई से शुरू भागवत कथा 20 मई तक चलेगी। 21 मई को हवन एवं पूर्ण आहुति के बाद दोपहर एक बजे से भंडारा होगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी, उपाध्यक्ष पंडित नीरज पांडे, सचिव पंडित सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष पंडित नवीन तिवारी, पंडित मोहन पांडे, पूर्व अध्यक्ष पंडित भुवन पांडे, पंडित महेश पांडे, पंडित मनोज पांडे, पंडित प्रकाश तिवारी, पंडित रमेश तिवारी, पंडित भीम दत्त पांडे, पंडित राजू तिवारी, पंडित नेत्र बल्लभ पांडे, पंडित सुभाष पांडे, पंडित मथुरा दत्त पांडे, बिशन दत्त भट्ट, बिशन सिंह महर, सुरेश महर, आनंद महर, काली मंदिर के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी सहित तमाम लोग सहयोग कर रहे हैं।