COMMISSIONER दीपक रावत हरी झंडी दिखा यात्रा दल को रवाना करेंगे, इस बार आठ दलों में से दो दल टनकपुर से रवाना होंगे
देवभूमि टुडे
चंपावत। सीमा पर स्थित आदि कैलाश की धर्म यात्रा चंपावत जिला होते हुए गुजरेगी। 18 मई को इस यात्रा दल के सदस्यों को टनकपुर पर्यटक आवास में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे। दल में 49 सदस्य हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंंह धामी ने 9 मार्च 2023 को चंपावत जिले को आदि कैलाश के यात्रा रूट में शामिल करने का ऐलान किया था। जिले को यात्रा पड़ाव बनाने के साथ ही CM की यह घोषणा पूरी हो गई है। टनकपुर के SDM आकाश जोशी ने बताया कि 18 मई को आदि कैलाश के चौथे दल के यात्री टनकपुर होते हुए पिथौरागढ़ को बढे़ंगे। यह दल चंपावत-लोहाघाट-पिथौरागढ़ होकर आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन करेगा। प्रशासन और पर्यटन विभाग ने इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि इस साल की आदि कैलाश यात्रा 10 मई से शुरू हो चुकी है। इस बार कुल आठ दल आदि कैलाश दर्शन के लिए जाएंगे। इनमें से छह दल काठगोदाम और दो दल टनकपुर से रवाना होंगे। यह दल चंपावत में गोरल देव मंदिर, बालेश्वर मंदिर और लोहाघाट में मायावती अद्वैत आश्रम का भ्रमण करते हुए पिथौरागढ़ जिले में रात्रि विश्राम करेगा। दल 21 मई को पार्वती सरोवर, आदि कैलाश, पार्वती मुकुट, पांडव पर्वत, गौरी कुंड के दर्शन करेगा।