गौजीगाड़ क्षेत्र से 200 नहीं, कुछ ही पेड़ कटे हैंः DFO कांडपाल

वन विभाग का दावाः वन क्षेत्र से नहीं नाप क्षेत्र से कटे हैं पेड़, शुक्रवार को विभागीय टीम मौका मुआयना कर हटाएगी मामले से पर्दा

देवभूमि टुडे

चंपावत। पूर्णागिरि धाम से कुछ दूरी पर गौजीगाड़ क्षेत्र में कुकाट के पेड़ काटे जाने के मामले में वन विभाग हरकत में आया है। शुरुआती जांच में विभाग ने 200 पेड़ों के काटे जाने के मामले को नकारते हुए कम पेड़ कटने का दावा किया है।

चंपावत के प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि गौजीगाड़ क्षेत्र में कुकाट के पेड़ काटे जाने का मामला सामने आने पर तत्काल पड़ताल करवाई गई। बकौल DFO कांडपाल काटे गए पेड़ों की संख्या 200 नहीं, काफी कम है। अनेकों पेड़ बेहद छोटे हैं और बहुत से पेड़ झाड़ीनुमा है। पेड़ वन क्षेत्र में नहीं, नाप भूमि पर काटे गए हैं। मामला संज्ञान में आने पर तत्काल बूम के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन से पूरे प्रकरण की मालूमात की गई है। 17 मई को मौका मुआयना कर विस्त्रित रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए है। गौरतलब है कि 16 मई को कुछ लोगों ने गौजीगाड़ क्षेत्र में बडे़ पैमाने पर कुकाट के पेड़ काटे जाने का आरोप लगाया था।

डीएफओ आरसी कांडपाल।
error: Content is protected !!