200 पेड़ों पर चला दी कुल्हाड़ी…वन विभाग ने जांच टीम बनाई

पूर्णागिरि क्षेत्र के पास गौजीगाड़ के इलाके का ममला, काटे गए हैं कुकाट के पेड़

देवभूमि टुडे

चंपावत। पूर्णागिरि धाम क्षेत्र से कुछ दूरी पर स्थित एक जंगल में बड़ी संख्या में कुकाट के पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद अब वन विभाग जांच की बात कह रहा है।

पूर्णागिरि क्षेत्र के पास टनकपुर-जौलजीबी रोड पर गौजीगाड़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में कतिपय अराजक तत्वों ने पेड़ काट डाले। ये पेड़ कब काटे गए, इसका पता नहीं चल सका है। दो दिन पूर्व पूर्णागिरि क्षेत्र के कुछ लोग किसी धार्मिक कार्य के लिए गौजीगाड़ से लगे क्षेत्र में गए, तो वहां पेड़ कटे देख भौचक्के रह गए। इन ग्रामीणों ने बताया कि कुकाट रूनी, रीठा, सिमल आदि प्रजाति के 200 से अधिक पेड़ काटे गए हैं। ये क्षेत्र चंपावत वन प्रभाग के बूम के अंतर्गत आता है। प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद जांच के लिए विभागीय टीम गठित की जा रही है। अवैध रूप से पेड़ काटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

error: Content is protected !!