HIGH VOLTAGE का झटका…वोल्टेज बढ़ने से फुंके GIC के उपकरण

PM SHRI GIC दिगालीचौड़ में हाई वोल्टेज से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंके

देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। नेपाल सीमा के करीब दिगालीचौड़ के PM SHRI ( Prime Minister’s Schools for Rising India) राजकीय इंटर कालेज में बिजली की हाई वोल्टेज से स्कूल के कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंक गए हैं। साथ ही इससे विद्यालय की व्यवस्था चरमरा गई।

प्रधानाचार्य घनश्याम भट्ट और डॉ. सुधाकर जोशी ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 8.30 बजे एकाएक बिजली का वोल्टेज बढ़ गया। वोल्टेज बढ़ने से विद्यालय में लगा एक कंप्यूटर, वर्चुअल लैब का इन्वर्टर, एक लैपटाँप, दो चार्जर, पांच एलईडी बल्ब फुंक गए। इधर ऊर्जा निगम के जेई अशोक कुंवर ने बताया कि लाइनमैन को भेजकर शीघ्र समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!