पांव फिसला, नहर में समाया बुजुर्ग साइकिल सवार…और फिर

75 साल के बुजुर्ग की जिंदगी पर भारी पड़ी एक चूक, संतुलन बिगड़ने से शारदा नहर में डूबा, दुकान का सामान लेने जा रहा था बुजुर्ग, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव  

देवभूमि टुडे

चंपावत/बनबसा। साइकिल सवार बुजुर्ग का एक पल को साइकिल से संतुलन खोना उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया। दुकान का सामान लेने खटीमा जा रहे बुजुर्ग की साइकिल बेकाबू हुई और बुजुर्ग नहर में डूब गया। साइकिल संग शारदा नहर में गिरे बुजुर्ग को पुलिस ने मशक्कत के बाद निकाला। लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव मृतक के परिजनों को सौंपा।

बनबसा शारदा बैराज चौकी के प्रभारी ललित पांडेय ने बताया कि 15 मई को एक साइकिल सवार के मय साइकिल धनुष पुल के पास शारदा नहर में डूबने की सूचना मिली। धनुष पुल के पास का यह हिस्सा संकरा और उबड़खाबड़ है। जानकारी मिलने के बाद आननफानन में पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान धर्मपाल सिंह (75) पुत्र बाबूपाल सिंह, निवासी मझगांव देवीपुरा, बनबसा के रूप में हुई। प्रभारी पांडेय ने बताया कि लोगों से पूछताछ के आधार पर पता चला कि मृतक धर्मपाल साइकिल से नहर के किनारे-किनारे चल रहा था। इसी बीच उनका पांव फिसल गया, जिससे वह साइकिल के साथ ही सीधे नहर में जा गिरा।

धर्मपाल सिंह। (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!