हर बूथ में होंगी दो मतपेटियां, एक में WARD MEMBER व दूसरे में अध्यक्ष के लिए डाले जाएंगे vote, नगर निकाय चुनाव की तैयारी की DM नवनीत पांडे ने समीक्षा की, मतदाता सूची का 20 मई तक संबंधित तहसील अथवा नगर पालिका कार्यालय में अवलोकन कर सकेंगे नागरिक
देवभूमि टुडे
चंपावत। नगर निकाय चुनावों की तारीखों का भले ही अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अगले दो माह में समूची चुनाव प्रक्रिया पूरी होना तय है। इसके मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानी) डीएम नवनीत पांडे ने बुधवार को बैठक ले तैयारियों की समीक्षा की।
डीएम ने कहा कि जिले के सभी चारों नगर निकाय क्षेत्रों (चंपावत, लोहाघाट, टनकपुर नगर पालिका व बनबसा नगर पंचायत) में अध्यक्ष और सदस्यों के निर्वाचन प्रक्रिया हेतु अभी से रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निग अधिकारियों, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित मतदान कार्मिकों की तैनाती हेतु उनके चिन्हीकरण एवं डाटा फीडिंग का कार्य कर ली जाए। इसके लिए विभागों से कार्मिकों की सूची लेते हुए एनआईसी में यह कार्य शुरू करने को कहा गया। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत कार्य करने की हिदायत दी गई। डीएम ने कहा कि मतदान में प्रयुक्त होने वाली मतपेटियों की ग्रीसींग आदि का कार्य करते हुए उन्हें तैयार रखें। जिले के चारों नगर निकाय क्षेत्र के 34 वार्डों में कुल 40 बूथ बनाए जाएंगे। प्रत्येक बूथ में दो मतपेटियां जाएगी। मतगणना तथा स्ट्रांग रूम संबंधित नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत ही होगी। नगर निकाय चुनाव के लिए जिले के चारों नगर निकाय क्षेत्र की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है। सूची संबंधित तहसील कार्यालय तथा नगर पालिका कार्यालय में रखी गई है 20 मई तक कोई भी मतदाता अवलोकन कर सकता है। निर्वाचन के लिए टेंट, बैरिकेडिंग, खानपान प्रबंध आदि सभी व्यवस्थाओं के टेंडर की प्रक्रिया भी आयोग से निर्देश प्राप्त होते ही करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त नागर निर्वाचन अंतर्गत निर्वाचन सामग्री, प्रभारी अधिकारियों के तैनाती आदि के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, डीआइईओ (एनआईसी) मोहित शाह, पंचस्थानी चुनावालय के संजीव रावत, सचिन वर्मा आदि मौजूद थे।