मध्य प्रदेश के राजगढ़ में 13 मई को सड़क हादसे में हुए थे शहीद, पंचेश्वर घाट में हुआ हवलदार जोशी का अंतिम संस्कार
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में 13 मई को हुए सड़क हादसे में शहीद हुए लोहाघाट के डुंगरी निवासी हवलदार का 15 मई को सैन्य सम्मान के साथ पंचेश्वर घाट में अंतिम संस्कार हुआ। चिता को मुखाग्नि शहीद के भाई महेश जोशी और धर्मानंद जोशी ने दी। जबकि 12 कुमाऊं पिथौरागढ़ से आई सैन्य टुकड़ी ने मातमी धुन बजाकर शहीद को अंतिम विदाई दी। पार्थिव शव मंगलवार देर शाम उनके आवास पहुंचा। शोक में डूबे परिजन शव से लिपट गए।
मूल रूप से डुंगरी दिगालीचौड़ निवासी हवलदार केडी जोशी का परिवार इस वक्त लोहाघाट के सेरीगैर में रहते हैं। झांसी में ईएमई बटालियन में तैनात हवलदार जोशी कुछ समय पहले अग्निवीरों को वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए भोपाल गए थे। इसी बीच मप्र के राजगढ़ में 13 मई को सेना के वाहन की एक बस से टक्कर लग गई थी। इस हादसे में हवलदार केडी जोशी सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी।
मंगलवार देर शाम सेरीगैर स्थित आवास में हवलदार जोशी का पार्थिव शव पहुंचा और बुधवार को गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की गई। अंतिम संस्कार में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित मोहन कुंवर, दीपक जोशी, जगदीश जोशी, मोनू बिष्ट, पुष्कर बोहरा, चंद्र दत्त जोशी, नरेंद्र मेहता लक्ष्मण भंडारी, भुवन सुतेड़ी, राजू भैया सहित बड़ी संख्या में लोग उमडे़। इससे पूर्व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी, राजू गड़कोटी सहित तमाम लोगों ने सुबह लोहाघाट शहर में श्रद्धांजलि अर्पित की।