10th में 97.80% अंक लाईं, आर्यमन विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट आँफ लर्निंग के चार छात्र-छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन
देवभूमि टुडे
चंपावत। CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद) की HIGH SCHOOL परीक्षा में चंपावत के मुख्य चिकित्साधिकारी डाँक्टर केके अग्रवाल की बेटी मान्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हल्द्वानी के आर्यमन विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट आँफ लर्निंग की 10th की छात्रा मान्या को 97.60% नंबर मिले है। इसी स्कूल के भावेश (98.60%), अनुराग (98.60%) और तनुजा (98.20%) का नायाब प्रदर्शन रहा है।
बताया जा रहा है कि computer science में कतिपय तकनीकी वजह से 1 से 2 अंक कम दर्शाया गया है। इसमें संशोधन होने के बाद इन छात्र-छात्राओं के प्राप्त प्रतिशत में कुछ और वृद्धि हो सकती है।