UCSS के मयंक 92% अंकों के साथ रहे नंबर वन, 90% अंकों के साथ इंटर में बबीता जोशी शीर्ष पर

UCSS के छात्रों का CBSE में उम्दा प्रदर्शन, प्रबंधक डाँक्टर श्याम सिंह कार्की ने निरंतर सफलता के सूत्र बताए

देवभूमि टुडे

चंपावत। क्षेत्र के सबसे पुराने शिक्षा केंद्रों में से एक UCSS स्कूल का CBSE का 10th व 12th का परीक्षाफल बेहतरीन रहा। UCSS के सभी परीक्षार्थी शानदार नंबारों से पास हुए। हाईस्कूल में मयंक महरा ने 92% अंकों के साथ काँलेज टाँप किया। जबकि इंटर में बबीता जोशी 90% अंकों के साथ शीर्ष पर रही।

UCSS के प्रबंधक एडवोकेट डाँक्टर श्याम सिंह कार्की ने बताया कि सभी परीक्षार्थी शानदार नंबरों से उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए निरंतर मेहनत कर कामयाबी का सफर तय करने की प्रेरणा दी। स्कूल में मिष्ठान वितरित कर कामयाबी का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी सहित तमाम शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।
12th TOPERS: 1.बबीता जोशी 90%
2 मनीषा जोशी 80%
3.सिमरन मेहता 78%
10th TOPERS:
1.मयंकृ महर 92%
2.आयुष टम्टा 88%
3.अक्ष्यांशु पंत 86% 4.सुमन भट्ट व रमेश चंद्र 85%

error: Content is protected !!