गांवों में लगाएं E-KYC शिविर… ग्रामीण रसोई गैस उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। रसोई गैस सेवा जारी रखने के लिए अनिवार्य की गई E-KYC के लिए गांव में शिविर लगाने की मांग को लेकर बाराकोट के डोबाभागू में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जल्द गांव में शिविर लगाकर लोगों को राहत देने की मांग की। ग्राम प्रधान हेमा तिवारी और जगदीश तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने E-KYC शिविर लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने कहा कि रसोई गैस सेवा जारी रखने के लिए E-KYC की अनिवार्यता रखी गई है। जिसके लिए लोहाघाट गैस एजेंसी में जाकर ही E-KYC की प्रक्रिया पूरी हो रही है। इससे लोहाघाट जाने में बुजुर्गोंं, बीमार, महिलाओं और दूरदराज के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि लोहाघाट गैस एजेंसी में E-KYC के लिए जाने पर वहां काफी भीड़ हो रही है या जरूरी प्रपत्रों की जानकारी न होने पर मायूस लौटना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर तड़ीगांव, डोबाभागू, अतखंडी, रोता कला, बेरीटाक, चूडा आदि गांवों के ग्रामीणों ने E-KYC शिविर गांवों में ही लगाने की मांग उठाई। प्रदर्शन करने वालों में बसंती तिवारी, जानकी तिवारी, मीना तिवारी, राधा तिवारी, सतीश प्रसाद, मनोज तिवारी, शंकर राम, संजय कुमार आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!