91.52% छात्राएं और 85.12% छात्र पास हुए, 10वीं के नतीजों के लिए अभी करना होगा इंतजार
देवभूमि टुडे
दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। अलबत्ता 10वीं के नतीजे अभी घोषित नहीं किए गए हैं।
CBSE ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 87.98% परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है।
परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट (cbse.gov.in) पर अपना result देख सकतें हैं। 91.52% छात्राएं और 85.12% छात्र पास हुए हैं। रहा। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। यहां 99.91% परीक्षार्थी पास हुए है। टाँपर की घोषणा नहीं की गई है।