सुबह-सुबह स्कूलों के प्रिंसिपल को आया मेल, 13 मई 2008 को जयपुर में हुए bomb blast में 71 लोगों की मौत और 185 लोग जख्मी हुए थे
देवभूमि टुडे
जयपुर। जयपुर के 6 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ने सनसनी फैला दी। राजस्थान कि राजधानी जयपुर BLAST की बरसी पर सुबह-सुबह स्कूलों के प्रिंसिपल को धमकी भरा मेल आया।
किसी अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रधानाचार्यों को मेल के जरिए स्कूल के भवन में बम होने की सूचना दी। आनन-फानन में सारे स्कूल को खाली करवाया गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। सभी स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला गया है। पुलिस मेल करने वाले व्यक्ति की ईमेल आईडी की जानकारी खंगाल रहा है। इससे एक दिन पहले जयपुर समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 13 मई 2008 को जयपुर में हुए bomb blast में 71 लोगों की मौत और 185 लोग जख्मी हो गए थे।