AWARENESS CAMPAIGN नशा छोड़ो, परिवार जोड़ो…

चंपावत के तल्ली चौकी में नशा हटाओ जीवन बचाओ और विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत के तल्ली चौकी गांव में नशा हटाओ जीवन बचाओ और विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में नशामुक्त जीवन के उपायों के अलावा कानूनी जानकारी दी गई।नशा हटाओ जीवन बचाओ संस्था के संयोजक सिप्टी जीआईसी के प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने ‘नशा छोड़ो-परिवार जोड़ो’ विषय पर कहा कि मौजूदा दौर में स्वयं तथा परिवार को नशा रूपी सामाजिक बुराई के वातावरण से बचाना बड़ी चुनौती है। इसके लिए हमें सतर्कता के साथ परिवार को जागरूक व सावधान करना जरूरी है। ताकि हम समय से परिवार को जोड़ उसे बिखरने से बचा सकते हैं।

शिक्षक व PERA LEGAL VOLUNTEER ईश्वरी दत्त जोशी ने विधिक योजनाओं, यातायात, साइबर क्राइम व आँनलाइन ठगी से बचाव के उपाय व कानूनी जानकारी दीं। व्यवसायी प्रकाश सिंह महर, सुंदर राम, पूरन सिंह महर, किशन सिंह महर, चंचल सिंह महर, सचिन सिंह महर, हरदीप, कुलदीप, अंकित, शुभम, विमला देवी, खीमा देवी, माया देवी, द्रोपती, रेखा, अदिति, दीविशा, मोनिका, एंजिल, सिजल आदि ने परिवार को बुराइयों से दूर रखने का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!