आरोपी चंपावत के पचनई गांव का रहने वाला, पुरुस्कृत होगी पुलिस टीम
देवभूमि टुडे
रुद्रपुर। रुद्रपुर पुलिस, SOG वा AANTF ने एक किलो चरस के साथ एक तस्कर को दबोचा है। आरोपी चंपावत जिले के पचनई गांव का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
11 मई को रुद्रपुर पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ उधमसिंहनगर के नेतृत्व में चंपावत से एक किलो से अधिक चरस लेकर आ रहे एक युवक को संयुक्त चेकिंग में पुलिस ने रुद्रपुर क्षेत्र में रामपुर रोड के पास दबोचा गया। बाइक सवार शंकर सिंह निवासी पचनाई, अमोड़ी जिला चंपावत के कब्जे से 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि इस चरस को रुद्रपुर में बेचा जाना था। रुद्रपुर में आईपीसी की धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की मोटरसाइकिल भी सीज की गई है। एसएसपी डाँ. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये के इनाम की घोषणा की है।