CHARDHAM में GOVERNOR… केदारनाथ-बदरीनाथ में जनरल गुरमीत सिंह ने बाबा के दर्शन किए

विशेष पूजा अर्चना कर लगाए जयकारे, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा की, श्रद्धालुओं से यात्रा व व्यवस्थाआओं की जानकारी ली

देवभूमि टुडे

देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने 12 मई को केदारनाथ में पूजा अर्चना की। उन्होंने प्रदेश, देश और दुनिया के लोगों की सुख-शांति-खुशहाली की कामना की। राज्यपाल रविवार को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा अर्चना की और रुद्राभिषेक कर जगत कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा भी की। राज्यपाल ने धाम को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की। धाम पहुंचने पर जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा ने गवर्नर का स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल तीर्थ पुरोहित समाज और मुख्य पुजारी से मिले। बाबा केदार के जयकारे भी लगवाए। श्रद्धालुओं से यात्रा व व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।
बाद में राज्यपाल जनरल सिंह बदरीनाथ में भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!