21 मई से तीन दिन तक चलने वाले सालाना जोड़ मेले की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करें अफसरः DM, रीठा साहिब के जोड़ मेले को लेकर बैठक, मुख्य मेला 22 मई को
देवभूमि टुडे
चंपावत। प्रमुख सिख धर्म स्थल रीठा साहिब का सालाना जोड़ मेला 21 मई से शुरू होगा। तीन दिनी मेले का मुख्य मेला 22 माई को होगा। 10 मई को रीठा साहिब में हुई बैठक में डीएम नवनीत पांडे ने सुरक्षा, सफाई, पेयजल, बिजली, स्नानघाट, महिला स्नानघाट, बांध निर्माण, स्वास्थ्य, सड़क सुधारीकरण, यातायात प्रबंध सहित सभी व्यवस्थाएं एक सप्ताह के भीतर करने के संबंधित विभाग के अफसरों को निर्देश दिए। बाबा सुरेंद्र सिंह ने मेले के दौरान की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं से संबंधित मांगपत्र दिया। निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान रीठा साहिब आने वाले डबल डेकर बस, ट्रैक्टर-ट्रॉली टनकपुर से आगे नहीं आने दी जाएगी। साथ ही दोपहिया वाहनों में तीन सवारी नहीं बैठने देने की बात कही गई। रात आठ बजे के बाद ककरालीगेट से और शाम 7.30 बजे के बाद सूखीढंग से बुड़म होते हुए रीठा साहिब वाहन नहीं जा सकेंगे।
बैठक में कारसेवा के प्रमुख बाबा सुरेंद्र सिंह, नानकमत्ता प्रमुख बाबा रविंद्र सिंह, ननकपुरी टांडा के बाबा जाता, रीठा साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह, अजीत पाल सिंह, अजीत सिंह, मलकीत सिंह, सुखजीत सिंह, एसडीएम रिंकू बिष्ट, सीओ वंदना वर्मा, सीएमओ डाँक्टर केके अग्रवाल, एआरटीओ सुरेंद्र वर्मा, पीएमजीएसवाई के ईई बीएस बोरा, एसीएमओ डाँक्टर कुलदीप यादव, तहसीलदार जगदीश गिरी, लोनिवि ईई एमसी पलडिया आदि मौजूद थे।
रीठा साहिब आ सकेंगी 42 सीटर बसें, 17 मई से पहले पूरा करें सड़क किनारे सुरक्षात्मक कार्य
चंपावत। 42 सीटर बसों को रीठा साहिब तक आने की अनुमति होगी। लेकिन इससे ज्यादा सीट वाली बसों को टनकपुर के ककरालीगेट पर रोक दिया जाएगा। डीएम ने मेले से पहले शुक्रवार को सूखीढांग से रीठा साहिब तक की सड़क का निरीक्षण कर खामियों को दूर करने की हिदायत दी। उन्होंने 1.5 किमी के हिस्से में हॉटमिक्स को 17 मई से पूर्व पूरा करने के साथ सड़क किनारे सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। सड़क किनारे के शौचालय की सफाई की व्यवस्था करने के जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्र, पटवारी चौकी बुड़म और एएनएम केंद्र में मेडिकल स्टाफ मुस्तैद रहेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टांण में 10 बेड तैयार करते हुए सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं तैयार करने के सीएमओ डाँक्टर केके अग्रवाल को निर्देश दिए।