अंतिम विदाई…हादसे में मृत दोनों छात्राओं की गमगीन माहौल में हुई अंत्येष्टि

8 मई को ट्रैक्टर ट्राँली की चपेट में आने से हुई थी दोनों छात्राओं की मौत, चंपावत जिले के बुड़म ग्राम पंचायत की दोनों मृत छात्राओं के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की, ट्रैक्टर ट्राँली सीज चालक पुलिस हिरासत में

देवभूमि टुडे

चंपावत/रीठा साहिब/टनकपुर। चंपावत जिले के बुड़म क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राँली की चपेट में आने से मृत दोनों छात्राओं का बेहद गमगीन माहौल में बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार हुआ। स्थानीय श्मशान घाट में एक साथ दो चिताओं के जलने से लोगों की आंखें नम हो गईं। वहीं इस घटना के बाद से दोनों परिवारों का रो रोकर बुरा हाल है।

सूखीढांग-डांडा-मीडार सड़क पर बुड़म से कुछ दूरी पर स्कूल से अपने-अपने घरों को जाते वक्त 8 मई की अपरान्ह ट्रैक्टर ट्राँली की चपेट में आने से से हाईस्कूल की दो छात्राओं की मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार को दोनों (बुड़म ग्राम पंचायत के सुकनी तोक की कविता (17) पुत्री हर सिंह और अनीता (16) पुत्री कौशल सिंह बुड़म तोक) छात्राओं का स्थानीय श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने मृतक छात्राओं के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख जताया है। वहीं 9 मई को रीठा साहिब के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने दुर्घटना स्थल का मुआयना किया। मामले की जीरो FIR टनकपुर थाने में हुई है। जिस ट्रैक्टर ट्राँली की चपेट में आने से छात्राओं की मौत हुई थी, उसे पुलिस ने सीज कर लिया गया है। साथ ही ट्रैक्टर के चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। .

कविता व अनीता। (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!