देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश से गर्मी से कुछ राहत मिली है। वहीं जंगल की आग में भी कमी आई है। 8 मई को जिले के पर्वतीय हिस्सों में बारिश हुई। तपिश कम होने के अलावा ये बारिश खेती, बागवानी और दावाग्नि से बचाव के लिए फायदेमंद रही है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में CHAMPAWAT में 8, LOHAGHAT में 6, PATI में 1 व BANBASSA में 3 MM बारिश हुई। ‘