कनेक्शन देने के नाम पर पांच हजार रुपये मांगने का आरोप
देवभूमि टुडे
देहरादून। एक उपभोक्ता से बिजली का नया कनेक्शन जल्द लगाने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगने वाले ऊर्जा निगम के दो लाइनमैनों को गिरफ्तार किया गया है। एक किलोवाट के बिजली कनेक्शन के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगना यूपीसीएल के दो लाइनमैन को भारी पड़ गया। पीड़िता ने 1064 पर इसकी शिकायत की। इसके बाद विजिलेंस ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
विजिलेंस के पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि एक महिला ने 1064 पर शिकायत की थी कि उनके मकान पर पिछले 10 साल से कनेक्शन बेटे के नाम पर है। अब महिला को अपने नाम से दूसरे विद्युत कनेक्शन की जरूरत है। इसके लिए महिला ने एक किलोवाट भार के कनेक्शन के लिए 22 फरवरी को ऊर्जा निगम में आवेदन किया। उसके बाद क्षेत्र के लाइनमैन शशेंद्र सिंह रावत अपने साथी लाइनमैन प्रमोद के साथ पीड़िता के आवास पहुंचा। बताया कि उनका आवेदन निरस्त हो गया है। जल्दी कनेक्शन लगाने के नाम पर उनसे पांच हजार रुपये मांगे। जिसके बाद निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरुगेशन ने एक टीम का गठन किया। गोपनीय जांच कराने पर शिकायत की पुष्टि हुई। टीम ने दोनों लोगों को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान तैयार किया। मंगलवार को टीम ने दोनों आरोपियों को महेंद्र चौक प्रेमनगर में शिकायतकर्ता महिला से नकद 4500 रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस के एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि दोनों लाइनमैन को रंगे हाथ पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।