सीमांत क्षेत्र के किमतोली में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
देवभूमि टुडे
लोहाघाट (चंपावत)। नेपाल सीमा से लगे किमतोली में लोगों ने रसोई गैस सेवा जारी रखने के लिए अनिवार्य की गई E-KYC के लिए गांव में शिविर लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जल्द गांव में शिविर लगाकर राहत देने की मांग की।
गुमदेश विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष और रिटायर्ड शिक्षक माधो सिंह अधिकारी के नेतृत्व में किमतोली लोगों ने ईकेवाईसी शिविर लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि रसोई गैस सेवा जारी रखने के लिए ईकेवाईसी कराने की बाध्यता रखी गई है। लेकिन इसके लिए लोगों को लोहाघाट गैस एजेंसी जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इससे बुजुर्गोंं, बीमारों, महिलाओं और दूरदराज में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि लोहाघाट गैस एजेंसी में ईकेवाईसी के लिए जाने पर वहां काफी भीड़ हो रही है या आवश्यक प्रपत्रों की जानकारी नहीं होने से उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने लोगों की सुविधा को देखते हुए ईकेवाईसी शिविर गांवों में लगाने की मांग उठाई। प्रदर्शन करने वालों में खड़क सिंह, निर्मल सिंह, गुमान सिंह, राजेंद्र सिंह, गोविंद, हयात, नाथ, प्रताप सिंह, जगत सिंह,गणेश सिंह आदि शामिल थे। .