देहरादून-मसूरी मार्ग पर शनिवार को खाई में लुढ़क गई थी कार, पांच छात्र व एक छात्रा की हो चुकी है मौत
देवभूमि टुडे
देहरादून/मसूरी। देहरादून-मसूरी मार्ग पर शनिवार तड़के हुए हादसे की इकलौती घायल छात्रा जिंदगी की जंग लड़ रही है। कार खाई में गिरने से हुए इस दर्दनाक हादसे में चार छात्र व एक छात्रा की मौत हो गई है। हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है। हादसा मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास तब हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में कुल चार छात्र व दो छात्राएं सवार थे। पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि मेरठ निवासी नयनश्री पुत्री संजय कुमार नाम की छात्रा घायल है। जिसका इलाज चल रहा है। सड़क हादसे के बाद आईएमएस कॉलेज के रजिस्ट्रार कर्नल प्रणव कुमार ने कहा कि ये घटना बेहद दुखद है। जितने भी बच्चे इस हादसे का शिकार हुए हैं, वो सभी हमारे यहा पढ़ते थे।
दुर्घटना में इन छात्रों की मौत हुईः
आशुतोष तिवारी पुत्र वीरबहादुर तिवारी, थाना नागफनी रामलीला मैदान पैरामाउंट एक्सपोर्ट के पास, मुरादाबाद, तनुजा रावत, पुत्री सोहन सिंह, जे 84 दुर्गा कॉलोनी रुड़की। अमन सिंह राणा, पुत्र राजेश सिंह राणा, शंकरपुर डिम्स कॉलेज गेट के पास सहसपुर, दिगांश प्रताप भाटी, पुत्र देवेंद्र सिंह भाटी, फ्लैट नंबर 302 तीसरी मंजिल पेटलवुड्स अपार्टमेंट ज्वालापुर हरिद्वार और हृदयांश चंद्र, पुत्र हरिश्चन्द्र, टाइप 3rd-723 एटीपी कॉलोनी अनपरा सोनभद्र।