सड़क के अलावा हेलीपैड व रोपवे विस्तार बढ़ाएगा चंपावत का पर्यटन

आदर्श जिला बनाने को लेकर बैठक में हुआ विचारमंथन, शारदा कॉरिडोर निर्माण की परामर्शदात्री एजेंसी और जिला प्रशासन के बीच चर्चा

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत को आदर्श जिला बनाने को लेकर जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों को विकसित करने पर जोर दिया गया। शारदा कॉरिडोर निर्माण की परामर्शदात्री संस्था मैकेंजी कंसल्टेंसी और जिला प्रशासन के बीच शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में परामर्शदात्री संस्था के अंबर दुबे ने कहा कि एबटमाउंट, कोलीढेक, श्यामलताल, मायावती आश्रम आदि स्थानों को और अधिक विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों पर हेलीपैड निर्माण, सड़क और रोपवे बनाने की जरूरत बताई। बताया गया कि 110 सड़कविहीन गांव व तोक के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। जिले में दुग्ध उत्पादन, रेशम विकास, मत्स्य पालन के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, सीडीओ एसके सिंह, डीडीओ दिनेश सिंह दिगारी, सीएमओ केके अग्रवाल, सीईओ एमएस बिष्ट, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, जला संस्थान के ईई विलाल यूनुस डीआईसी के जीएम दीपक मुरारी, मैकेंजी संस्था के अगम सचदेवा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!