NOTICE राजकीय अवकाश के दिन खुले स्कूल…विभाग ने थमाया नोटिस

स्कूल खोलने पर चार निजी स्कूलों का जवाबतलब, तीन दिन के भीतर देना होगा स्पष्टीकरण

देवभूमि टुडे

चंपावत। जिला मुख्यालय के चार निजी विद्यालयों को राजकीय अवकाश के दिन स्कूल खोलना भारी पड़ा। स्कूल खोले जाने पर शिक्षा विभाग ने तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांग लिया है। तीन मई को वीर केशरी चंद शहीद दिवस पर जिले के सभी विद्यालयों में राजकीय अवकाश घोषित था, लेकिन नगर के चार स्कूलों ने राजकीय अवकाश के दिन भी अपने स्कूल खुले रखे। सरकारी आदेशों को नजरंदाज कर स्कूल संचालन को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लेते हुए चारों स्कूलों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। चारों स्कूलों की ओर से आदेशों की अवहेलना के आरोप में खंड शिक्षाधिकारी हरीश रौतेला ने इन विद्यालयों को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

error: Content is protected !!