जोड़ मेला 21 मई से…SP अजय गणपति ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा


यातायात व्यवस्था व पार्किंग का जायजा लिया, मुख्य मेला 22 मई को

देवभूमि टुडे

चंपावत/रीठासाहिब। जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर रीठासाहिब में जोड़ मेला 21 मई से होगा। तीन दिनी मेले में मुख्य मेला 22 मई को होगा। मेले की तैयारी के क्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेले में सुरक्षा के अलावा यातायात व्यवस्था व पार्किंग का जायजा लिया गया।

एसपी ने मेले में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के मातहतों को निर्देश दिए। इस दौरान पार्किंग, पेयजल, बिजली, यातायात सहित अन्य तमाम व्यवस्थाओं को लेकर गुरुद्वारे में बाबा श्याम सिंह के साथ बैठक की। उनके साथ चंपावत की पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना व थाना प्रभारी तेजा सिंह भी साथ थे। एसपी ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका। बाबा श्याम सिंह ने गुरुद्वारा के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी देने के साथ पहली बार गुरुद्वारे पहुंचे एसपी गणपति को सरोपा भेंट किया व मीठे रीठा का प्रसाद दिया। इस अवासर पर सामाजिक कार्यकर्ता भगवान राम, सतनाम सिंह सोनी, रीठा साहिब के हेड ग्रंथि हीरा सिंह, गुरनाम सिंह, निर्मल सिंह,परमजीत सिंह,विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!