वन संपदा को नुकसान पहुंचा रही जगल की आग
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। बाराकोट और लोहाघाट के जंगलों में आग लगने से वन संपदा को भारी नुकसान हो राहा है। वन विभाग, दमकल कर्मियों और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है।
वहीं बाराकोट के भारतोली में जंगलों में लगी आग गेस्ट हाउस की तरफ बढ़ गई। सूचना के बाद अग्निशमन अधिकारी चंदन राम के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने आग को बुझाकर गेस्ट हाउस को जलने से बचा लिया। लेकिन जंगल जलने से वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है। बाराकोट में गल्लागांव और तड़ीगांव में चीड़ के जंगलों में आग लगने से वन संपदा को नुकसान हुआ है। दो दिनों से आग धधकी हुई है। सड़क पर पत्थर गिरने से आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वनीगांव के जंगल में भी आग लगने से वन संपदा को नुकसान हो गया है। इधर गुमदेश क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय निडिल के पास जंगलों में लगी आग विद्यालय पर पहुंची। दमकल कर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों में फॉयरमैन पारस वर्मा, पूजा राणा, कोमल राणा, अंजलि, भैरव सिंह, गौरव कुमार, नारायण बोहरा, पारस वर्मा आदि आग बुझाने में जुटे।